केरल : पी.वी. अनवर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया

केरल : पी.वी. अनवर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया

केरल : पी.वी. अनवर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया
Modified Date: January 13, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: January 13, 2025 10:28 am IST

तिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से अलग होकर पिछले सप्ताह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक पी.वी. अनवर ने सोमवार को नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ए.एन. शमसीर से उनके कक्ष में मिलने के बाद विधानसभा परिसर में अनवर ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की।

अनवर ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए राज्य समन्वयक की भूमिका संभालने की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया है।

 ⁠

केरल विधानसभा में नीलांबुर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अनवर ने पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले एलडीएफ से अलग होने के बाद ‘डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल’ (डीएमके) का गठन किया था।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में