केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 18123 नये मामले सामने आये
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 18123 नये मामले सामने आये
तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (भाषा) केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,123 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,69,706 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 158 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 50,832 हो गयी है ।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य में अभी 1,03,864 मरीज उपचाराधीन हैं, इनमें से केवल चार फीसदी लोगों को अस्पतााल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है।’’
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में रविवार को 4,749 लोग ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त हेने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 53,23,430 हो गयी है।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप

Facebook



