केरल : मंडला पूजा के बाद सबरीमला मंदिर बंद, 30 दिसंबर को दोबारा खुलेगा |

केरल : मंडला पूजा के बाद सबरीमला मंदिर बंद, 30 दिसंबर को दोबारा खुलेगा

केरल : मंडला पूजा के बाद सबरीमला मंदिर बंद, 30 दिसंबर को दोबारा खुलेगा

:   Modified Date:  December 28, 2023 / 01:49 PM IST, Published Date : December 28, 2023/1:49 pm IST

सबरीमला (केरल), 28 दिसंबर (भाषा) केरल के सबरीमला में ‘मंडला पूजा’ के बाद बुधवार देर रात बंद किया गया भगवान अयप्पा मंदिर ‘मकरविलक्कू’ उत्सव के लिए 30 दिसंबर की शाम को फिर से खोला जाएगा। मंदिर के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने बृहस्पतिवार को यहां एक बयान में कहा कि 15 जनवरी को ‘मकरविलक्कू’ उत्सव से पहले 13 और 14 जनवरी को ‘प्रसाद शुद्ध क्रिया‘ और ‘बिंब शुद्ध क्रिया’ सहित विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

टीडीबी ने बयान में कहा कि ‘मकरविलक्कू’ दर्शन के बाद अयप्पा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 20 जनवरी तक खुला रहेगा।

सबरीमला में स्थित भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर में बुधवार को हजारों लोगों ने ‘मंडला पूजा’ में हिस्सा लिया था। यह भगवान अयप्पा मंदिर में दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले चरण (41 दिवसीय) के समापन का प्रतीक है।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)