केरल : माकपा नेता की हत्या मामले में भाजपा-आरएसएस के सात कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

केरल : माकपा नेता की हत्या मामले में भाजपा-आरएसएस के सात कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

केरल : माकपा नेता की हत्या मामले में भाजपा-आरएसएस के सात कार्यकर्ताओं को उम्रकैद
Modified Date: January 8, 2026 / 05:57 pm IST
Published Date: January 8, 2026 5:57 pm IST

कन्नूर (केरल), आठ जनवरी (भाषा) केरल के कन्नूर जिला स्थित तलश्शेरी की अदालत ने 2008 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मकापा) के एक स्थानीय नेता की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को आरएसएस-भाजपा के सात कार्यकर्ताओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश विमल जे. ने सुमित उर्फ ​​कुट्टन, केके प्रजेश बाबू, बी. निधिन, के. सनल, स्मिजोश, सजीश और वी. जयेश को दोषी पाया।

अदालत ने मामले में आरोपी संतोष कुमार, बी. सरथ, ई के सनीश और कुन्नुमप्रथ अजेश को आरोप मुक्त कर दिया, जबकि आठवें आरोपी के. अजित की मुकदमे के दौरान मृत्यु हो गई थी।

 ⁠

अदालत ने अभियुक्तों, उनके वकीलों और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद में दोपहर में सात दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

यह मामला माकपा के स्थानीय नेता लतीश की 31 दिसंबर, 2008 को तलश्शेरी के पास थलाई में बेरहमी से हुई हत्या से संबंधित है। राजनीतिक रंजिश की वजह से किये गए हमले में लतीश का एक दोस्त घायल भी हो गया था।

भाषा

धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में