केरल: वीएसीबी ने जेल डीआईजी विनोद कुमार के खिलाफ नया मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की

केरल: वीएसीबी ने जेल डीआईजी विनोद कुमार के खिलाफ नया मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की

केरल: वीएसीबी ने जेल डीआईजी विनोद कुमार के खिलाफ नया मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की
Modified Date: December 22, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: December 22, 2025 3:16 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 22 दिसंबर (भाषा) केरल के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने जेल उपमहानिरीक्षक एम के विनोद कुमार के खिलाफ नया मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो पहले से ही भ्रष्टाचार की जांच का सामना कर रहे हैं।

वीएसीबी के सूत्रों के अनुसार, आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत, सतर्कता अधिकारियों ने शनिवार को अलप्पुझा में कुमार के आवास और तिरुवनंतपुरम में उनके आधिकारिक आवास की तलाशी ली।

विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में वीएसीबी का विशेष प्रकोष्ठ प्रारंभिक जांच कर रहा है और तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज तथा वित्तीय लेनदेन का विवरण बरामद किया गया है।

 ⁠

जेल एवं सुधार सेवा विभाग मुख्यालय में उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत कुमार पर पूर्व में पैरोल देने के बदले कैदियों से रिश्वत लेने का आरोप लगा था।

वीएसीबी की विशेष जांच इकाई द्वारा दर्ज की प्राथमिकी के अनुसार, कुमार ने एक मार्च, 2024 से 15 नवंबर, 2025 के बीच कैदियों तथा उनके रिश्तेदारों से कथित तौर पर पैरोल और जेल के अंदर अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए 1.80 लाख रुपये प्राप्त किए।

प्राथमिकी के अनुसार, कुमार अपराधियों और कैदियों के सहयोगियों के संपर्क में थे तथा उन्होंने कथित तौर पर गूगल पे लेनदेन के माध्यम से अपनी पत्नी सहित रिश्तेदारों के खातों में रिश्वत स्वीकार की थी।

इस बीच, वीएसीबी के अधिकारियों ने कहा कि वे जांच में सुगमता के लिए अधिकारी को निलंबित करने के राज्य सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन


लेखक के बारे में