केरल: त्वरित सेवा प्रदान करने वाली ईकॉमर्स कंपनियों को चेतावनी
केरल: त्वरित सेवा प्रदान करने वाली ईकॉमर्स कंपनियों को चेतावनी
तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (भाषा) केरल मोटर वाहन विभाग (एमवीडी) ने त्वरित सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख ई कॉमर्स कंपनियों मसलन ब्लिंकइट, स्विगी, जेप्टो और बिगबास्केट आदि को नोटिस जारी कर उन्हें अपनी सेवा नीतियों में बदलाव करने को कहा है।
एमवीडी ने इन कंपनियों के वाहन चालकों के तेज गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह नोटिस जारी किया।
यहां बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनियों के वितरण केंद्रों को नोटिस जारी किया है जिसमें उन्हें अगले 15 दिनों के भीतर अपनी आंतरिक नीतियों को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुकूल बनाने का निर्देश दिया गया है।
विभाग ने चेतावनी भी दी है कि आदेश का अनुपालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एमवीडी ने बताया कि सात से बीस मिनट के भीतर बेहद तेज डिलीवरी का वादा करने की बढ़ती प्रथा ने सड़कों पर असुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की घटनाओं में वृद्धि की है।
विभाग के अनुसार,चालकों पर समानों की आपूर्ति जल्दी करने का दबाव होता है और वे तेज वाहन चलाते हैं जिससे खतरा पैदा होता है।
भाषा प्रचेता मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



