खरगे और राहुल ने केरल के कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन, बनी ये रणनीति

Kerala Congress unit meeting: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को पार्टी की केरल इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

खरगे और राहुल ने केरल के कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन, बनी ये रणनीति

MP Opposition Leader

Modified Date: August 3, 2023 / 11:30 pm IST
Published Date: August 3, 2023 11:28 pm IST

Kerala Congress unit meeting : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। विपक्ष छोटे दलों के साथ गठबंधन पर मोदी को हराने के लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को पार्टी की केरल इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटों की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत से पहले कुछ पल मौन रखकर केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को श्रद्धांजलि दी गई। चांडी का हाल ही में निधन हो गया है।

read more : हाईकोर्ट ने राजधानी में इन मकानों के निर्माण पर लगाई रोक, सामने आई ये बड़ी वजह 

Kerala Congress unit meeting : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘2019 के लोकसभा चुनावों में केरल ने हमें 20 में से 19 सांसदों का आशीर्वाद दिया था। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी हम पूरी तरह आशान्वित हैं कि इस प्रगतिशील राज्य के लोग एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को शानदार जनादेश देंगे।”

 ⁠

read more : MP का धर्मयुद्ध, हिंदुत्व कार्ड से मिलेगी जीत! दरबार में लग रही भक्तों के पहले नेताओं की हाजिरी 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘केरल का पूरा नेतृत्व बिना किसी देरी के सभी 20 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव अभियान शुरू करेगा। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनाव अभियान समिति भी गठित की जाएगी। हम केरल में सभी 20 लोकसभा सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त हैं।” इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years