खरगे ने अरुणाचल में दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की, राहुल ने जताया शोक

खरगे ने अरुणाचल में दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की, राहुल ने जताया शोक

खरगे ने अरुणाचल में दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की, राहुल ने जताया शोक
Modified Date: December 12, 2025 / 12:52 am IST
Published Date: December 12, 2025 12:52 am IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अधिकारियों से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया।

अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए।

यह दुर्घटना आठ दिसंबर को पहाड़ी राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित अंजॉ जिले के हयूलियांग-चागलागम रोड पर हुई।

 ⁠

खरगे ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हुए भीषण ट्रक हादसे की खबर से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें असम के कई मजदूरों की जान चली गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे मृतकों के परिवारों को समय पर और पर्याप्त मुआवजा प्रदान करें।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस खबर को बेहद दुखद बताया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक पोस्ट में लिखा, ‘‘दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं लापता और घायलों के कुशल मंगल के लिए प्रार्थना करती हूं।’’

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में