“डोनेट फॉर देश” अभियान में खड़गे ने डोनेट किए इतने रुपए, बोले- एक महीने की तनख्वाह गई, वायरल हुआ वीडियो

Donate for desh: कांग्रेस नेता ने न केवल आम लोगों को योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया बल्कि पार्टी के लिए 1 लाख 38 हजार रुपये का दान देकर उदाहरण भी पेश किया।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2023 / 07:03 PM IST,
    Updated On - December 18, 2023 / 07:07 PM IST

Donate for desh: नईदिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार, 18 दिसंबर को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले “डोनेट फॉर देश” (donateinc.in) क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया। कांग्रेस नेता ने न केवल आम लोगों को योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया बल्कि पार्टी के लिए 1 लाख 38 हजार रुपये का दान देकर उदाहरण भी पेश किया। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान ऐसा वाक्य बोल दिया जिसके कारण उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, जब कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे खुद 1 लाख 38 हजार डोनेट कर इस अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे फोन के माध्यम से 1 लाख 38 हजार ट्रांसफर कर इस अभियान की शुरूआत करें, तभी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक महीने की तनख्वाह गई…

read more: MP Assembly: विधानसभा में आसंदी के पास हुआ बदलाव, जानें जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटाकर लगाई किसकी फोटो

हालाँकि, ” डोनेट फॉर देश” अभियान पहले ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। नेटिज़ेंस ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की आईटी सेल ने सबसे सस्ता टॉप-लेवल डोमेन (TLD) यानी Donateinc.in चुना। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सबसे पुरानी पार्टी ने कथित तौर पर डोनेट फॉर देश.कॉम और डोनेट फॉर देश.ओआरजी डोमेन नाम खो दिए क्योंकि वे महत्वपूर्ण डोमेन बुक करने में विफल रहे। एक्स पर एक उपयोगकर्ता ने कहा कि डोनेट फॉर देश.कॉम ऑपइंडिया सपोर्ट पर रीडायरेक्ट करता है जबकि donatefordesh.org बीजेपी डोनेशन पेज पर रीडायरेक्ट करता है।