खड़गे, राहुल की उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, संगठन की मजबूती और एकजुटता पर जोर

खड़गे, राहुल की उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, संगठन की मजबूती और एकजुटता पर जोर

खड़गे, राहुल की उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, संगठन की मजबूती और एकजुटता पर जोर
Modified Date: June 5, 2025 / 10:54 pm IST
Published Date: June 5, 2025 10:54 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी की उत्तराखंड इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने तथा एकजुटता पर जोर दिया।

पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा और राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता यशपाल आर्य भी मौजूद थे।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और खरगे ने उत्तराखंड के नेताओं से राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर लड़ने और जनता तक पहुंच कर संगठन को मजबूत करने में सहयोग का आह्वान किया।

कांग्रेस महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल के उपचुनावों में पार्टी की जीत, स्थानीय निकाय चुनावों में उत्साहजनक प्रदर्शन और राज्य में संगठन को और अधिक मजबूत तथा सक्रिय बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने मुद्दे उठाए और राज्य में पार्टी की स्थिति के बारे में विचार साझा किए। उन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के तरीके भी सुझाए।’’

भाषा हक सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में