खरगे और राहुल ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

खरगे और राहुल ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

खरगे और राहुल ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
Modified Date: December 6, 2025 / 11:48 am IST
Published Date: December 6, 2025 11:48 am IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारत का संविधान उनकी ओर से दिया गया सबसे बड़ा उपहार है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बाबासाहेब आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर हम अपने संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के लिए एक अडिग आवाज के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि अपने पूरे जीवन में बाबासाहेब स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए दृढ़ता से खड़े रहे।

खरगे का कहना है, ‘आज, पहले से कहीं अधिक, हमें उन मूल्यों को बनाए रखने, संरक्षित करने और बचाव करने की जरूरत है जिनके लिए वह जिए। राष्ट्र को उनका सबसे बड़ा उपहार भारत का संविधान है।’

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बाबासाहेब आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। समानता, न्याय और मानवीय गरिमा की उनकी शाश्वत विरासत संविधान की रक्षा के मेरे संकल्प को मजबूत करती है और अधिक समावेशी, करुणा वाले भारत के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को प्रेरित करती है।’

भाषा हक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में