खट्टर ने अधिकारियों को गांवों की विकास गतिविधियों की निगरानी के लिये प्रोत्साहित किया

खट्टर ने अधिकारियों को गांवों की विकास गतिविधियों की निगरानी के लिये प्रोत्साहित किया

खट्टर ने अधिकारियों को गांवों की विकास गतिविधियों की निगरानी के लिये प्रोत्साहित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: March 21, 2022 12:02 am IST

चंडीगढ़, 20 मार्च (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को एक ऑडियो वेबिनार के माध्यम से राज्य सरकार के प्रथम श्रेणी के लगभग 4,000 राजपत्रित अधिकारियों को संबोधित किया और उन्हें ग्राम रक्षक योजना के तहत उनके द्वारा गोद लिए जाने वाले गांवों में विकास गतिविधियों की निगरानी करने को लेकर प्रोत्साहित किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, खट्टर ने अधिकारियों को लोगों की सेवा करने के इरादे से इस क्षेत्र में लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा,”हमने राज्य के लोक कल्याण और विकास के लिए सरकारी अधिकारियों के इस अनूठे सहयोग के लिए एक नया शब्द गढ़ा है। जैसे सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) है, वैसे ही इसे सरकारी सामुदायिक भागीदारी (जीसीपी) कहा जाएगा, जिसमें अधिकारी नियमित कार्यालयी कामकाज के अलावा गांवों के विकास के लिए काम करेंगे।”

 ⁠

भाषा जोहेब धीरज

धीरज


लेखक के बारे में