सावधान! किकी चैलेंज हो सकता है जानलेवा, पुलिस ने भी चेताया

सावधान! किकी चैलेंज हो सकता है जानलेवा, पुलिस ने भी चेताया

सावधान! किकी चैलेंज हो सकता है जानलेवा, पुलिस ने भी चेताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 1, 2018 4:43 am IST

नई दिल्ली। देश दुनिया में कैनिडियन हिप-हॉप सुपरस्टार ड्रेक के गाने पर शुरू हुआ किकी चैलेंज अब जानलेवा साबित हो रहा है। ब्लू व्हेल गेम्स, आइस बकेट चैलेंज की तर्ज पर इस चैलेंज की चपेट में सबसे ज्यादा युवा आ रहे हैं।  ‘इन माई फीलिंग्स चैलेंज‘ के नाम से भी पहचाने जाने वाले ‘किकी चैलेंज‘ में चलती हुई कार से उतरकर अमेरिकी गायक ड्रेक के गाने ‘किकी डू यू लव मी‘ पर डांस करने की चुनौती दी जाती है। इस दौरान इस चुनौती को लेने वाले  धीमी रफ्तार से चल रही कार के साथ-साथ चलते डांस करना होता है। इस डांस की कोशिश में कई बड़े हादसे हो चुके हैं। 

देश में तेजी से वायरल हो रहा ‘किकी डांस चैलेंज को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस चैलेंज के खतरे के बारे में लोगों, खासकर बच्चों को जागरूक करने के लिए ट्वीट कर एक संदेश जारी किया है।

 ⁠

राज्य पुलिस के आधिकारिक हैंडल से किये गये ट्वीट में बच्चों के माता-पिता को आगाह किया गया है। ‘‘चाहे किकी आपके बच्चों को प्यार करे या ना करे, लेकिन हमें यकीन है कि आप जरूर करते हैं! तो जिंदगी की सभी चुनौतियों में अपने बच्चों के साथ खड़े रहें, बस किकी चैलेंज को छोड़कर.’’

इस खतरनाक चैलेंज के परिणाम देखते हुए इजीप्त, जॉर्डन और यूएई, अबू धाबी, दुबई ने इसे बैन कर दिया है। यहां कोई अगर इस चैलेंज को करता पाया गया तो उसकी तुरंत गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं।

वहीं देश की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, बेंगलुरू, यूपी और जयपुर में भी इस डांस चैलेंज के खिलाफ एडवायजरी जारी की गई है। पुलिस ने ट्वीट कर युवाओं के साथ उनके पैरेंट्स को आगाह किया है। वो ऐसे डांस चैलेंज को एक्सेप्ट न करें। 

आपको बतादें इस किकी चैलेंज को हॉलीवुड स्टार विल स्मीथ, सिंगर कियारा के साथ कई हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स ने भी किया है।

इन्हें देखकर युवा भी किकी चैलेंज एक्सेप्ट कर रहे हैं। यू ट्यूब पर कई ऐसे वीडियोज हैं जिसमें इस चैलेंज को करते हुए कई बड़े हादसे हुए हैं। भरोसे मंद चैनल होने के नाते हमारी आपसो गुजारिश है कि आप ऐसे डांस चैलेंज एक्सेप्ट न करें जिससे आपकी और दूसरों की जान जोखिम में पड़े।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में