दो किसान संगठनों ने की किसान आंदोलन से हटने की घोषणा, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज

दो किसान संगठनों ने की किसान आंदोलन से हटने की घोषणा, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज

दो किसान संगठनों ने की किसान आंदोलन से हटने की घोषणा, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: January 27, 2021 11:36 am IST

नईदिल्ली। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के वीएम सिंह ने कहा है कि ‘हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो। इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन वीएम सिंह और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति इस विरोध को तुरंत वापस ले रही है।

read more: दीप सिद्धू जैसे ‘‘असामाजिक’’ तत्वों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को नष्ट करने की …

किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी.एम. सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। आईटीओ में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए।

 ⁠

read more: तमिलनाडु में लूट के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा, मु…

गाजीपुर बॉर्डर में इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी। जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी।

read more: दिल्ली के आईटीओ पर आए 10,000 किसान, छह बसों, पांच पुलिस वाहनों को प…

इधर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में एक खबर यह सामने आई है कि पुलिस ने एफआईआर में (किसान ट्रैक्टर रैली के संबंध में एनओसी के उल्लंघन के लिए) किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम है। बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नाम भी एफआईआर की गई है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com