कोलकाता: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य ने जुलूस में हिस्सा लिया
कोलकाता: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य ने जुलूस में हिस्सा लिया
कोलकाता, छह दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के कई नेताओं ने हिंदुओं के बीच एकता का संदेश फैलाने के लिए शनिवार को कोलकाता में एक जुलूस में भाग लिया।
‘शौर्य यात्रा’ के नाम का यह जुलूस स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर से शुरू हुआ और 1.7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उत्तरी कोलकाता के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग पर समाप्त हुआ।
गैर-राजनीतिक धार्मिक संगठन ‘सिंह वाहिनी’ द्वारा आयोजित जुलूस के दौरान, कई प्रतिभागियों और भिक्षुओं को त्रिशूल लहराते और पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले हिंदुओं के बीच एकता के नारे लगाते हुए देखा गया।
यह जुलूस छह दिसंबर को आयोजित किया गया था। यह तारीख उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की बरसी का प्रतीक है।
जुलूस में शामिल एक भाजपा नेता ने कहा, ‘राज्य के 70 प्रतिशत हिंदुओं को ‘जिहादी’ तत्वों को हराने और सुशासन के लिए राम राज्य सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। हम केवल यह कहना चाहते हैं कि यह रैली कट्टरपंथी ताकतों द्वारा पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में बदलने के प्रयास के खिलाफ है।’
रैली में बड़ी संख्या में मतुआ समुदाय के लोग और पिछड़ी जातियों के कई लोग भी शामिल थे।
मार्च का नेतृत्व करने वाले अधिकारी ने दावा किया कि अब समय आ गया है कि सभी ‘धर्मनिष्ठ हिंदू एकजुट हों और बंगाल के जनसांख्यिकीय चरित्र को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार तुष्टिकरण-प्रेमी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ इकट्ठा हों।’
भाजपा नेता ने कहा, ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे। विभिन्न जातियों और पंथों के हिंदू एकजुट हैं, जैसा कि इस सभा में दिखा है।’
अधिकारी ने कहा कि यह रैली राम मंदिर आंदोलन में योगदान देने वाले कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई थी।
भाषा
शुभम माधव रंजन
रंजन

Facebook



