Kolkata Messi Controversy. Image Source- IBC24
कोलकाता: Kolkata Messi Controversy पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी से जुड़े हालिया कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित कुप्रबंधन को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी। बिस्वास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेल मंत्री के पद से मुक्त होने का अनुरोध किया था। हालांकि वह कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे और उनके पास बिजली विभाग का प्रभार बना रहेगा। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को फिलहाल अपने पास रखने का फैसला किया है।
Kolkata Messi Controversy लियोनेल मेस्सी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों वाली चार सदस्यीय एसआईटी गठित की है। मुख्य सचिव ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के लिए डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) बिधाननगर अनीश सरकार को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बंगाल के खेल सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और सॉल्ट लेक स्टेडियम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी के नंदन की सेवाएं वापस ले ली गई हैं।
इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि मामले की जांच कर रही समिति ने इस घटना की गहन जांच के लिए एसआईटी गठित किए जाने की सिफारिश की थी। अधिकारी ने बताया कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) असीम कुमार रॉय की अध्यक्षता वाली समिति ने तीन दिन के भीतर सोमवार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी। समिति के एक सदस्य ने प्रारंभिक निष्कर्षों का हवाला देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस घटना की गहन और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। जिम्मेदारी तय करने और चूक का पता लगाने के लिए हमने एसआईटी के गठन की सिफारिश की है।”