कोलकाता पुलिस प्रमुख ने हिंसा प्रभावित भांगर का दौरा किया

कोलकाता पुलिस प्रमुख ने हिंसा प्रभावित भांगर का दौरा किया

कोलकाता पुलिस प्रमुख ने हिंसा प्रभावित भांगर का दौरा किया
Modified Date: April 17, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: April 17, 2025 9:25 pm IST

कोलकाता, 17 अप्रैल (भाषा) कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बृहस्पतिवार को दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर के कुछ हिस्सों का दौरा किया और कहा कि इलाके में स्थिति अब पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

कुछ दिन पहले वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान संबंधित क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी।

सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘इंडियन सेकुलर फ्रंट’ (आईएसएफ) के समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई थी।

 ⁠

वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बसंती राजमार्ग पर भोजेरहाट क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थिति अब बिलकुल शांतिपूर्ण है।’’

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने राजमार्ग के एक हिस्से में लगे सीसीटीवी का भी निरीक्षण किया।

वर्मा ने कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं विशेष परिस्थितियों में होती हैं और पुलिस त्वरित कार्रवाई शुरू करती है। हालांकि, एक घटना जमीनी स्तर पर समग्र स्थिति को नहीं दर्शाती है। इलाके में अभी कोई तनाव नहीं है और स्थिति सामान्य है। हम सतर्क और सजग हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि भांगर हिंसा के आरोप में अब तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में