Kolkata Rape-Murder Case: पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाए गए टीएमसी नेता शांतनु सेन, दिया था ये बयान, जानें क्या है मामला
Kolkata Rape-Murder Case: पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाए गए टीएमसी नेता शांतनु सेन, दिया था ये बयान, जानें क्या है मामला
Kolkata Rape-Murder Case
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला अब पूरे देशबर में गरमाने लगा है। जिसे लेकर आज देशभर में डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर विरोध प्रदर्न कर रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शांतनु सेन को ट्रेनी डॉक्टर रेप कांड पर बोलना महंगा पड़ गया। ममता बनर्जी की पार्टी ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता के पद से हटा दिया।
सीएम को नहीं दी जा रही थी सही जानकारी
बता दें कि उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और राज्य स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की आलोचना की थी। पद से हटाए जाने पर उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई। टीएमसी नेता शांतुन सेन ने कहा था, पिछले तीन सालों से आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी, लेकिन कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग में क्या हो रहा है इस बारे में मुख्यमंत्री को सही जानकारी नहीं दे रहे थे। वहीं आज शांतनु सेन जानकारी देते हुए बताया कि,उन्हें टीएमसी प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है।
सिपाही की तरह लड़ी टीएमसी की लड़ाई
Kolkata Rape-Murder Case: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “मैं दो बातें कहना चाहूंगा। जब भी मैंने प्रवक्ता के तौर पर कोई बयान दिया मैंने न तो पार्टी के खिलाफ बोला और न ही किसी नेता के खिलाफ कुछ कहा। मैं शुरू से जो कह रहा हूं उस पर कायम हूं। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी खबरें सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी तक सही तरीके से नहीं पहुंचाई जा रही हैं।” उन्होंने कहा कि उन्होंने टीएमसी की सभी लड़ाइयों में सिपाही की तरह काम किया है और मैं आज भी उसी तरह काम कर रहा हूं।

Facebook



