Konark Express crushes Six people, all are dies

कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत, मची अफरातफरी! Konark Express crushes Six people, all are dies

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 12, 2022/2:03 am IST

अमरावती: Konark Express latest news  आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गये थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी।

Read More: कई शहरों में गहराया जल संकट, 60 प्रतिशत सरकारी ऑफिस में मौजूद नहीं Water Harvesting System

Konark Express crushes Six उन्होंने कहा कि छह लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गये। श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है। राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए।”

Read More: नवरात्र के 9 दिन पूरे होने के बाद आदिवासी संस्कृति के तहत किया गया जवारा का विसर्जन, पूरी परंपरा का किया गया पालन

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Read More: किसानों की कर्जमाफी ने तोड़कर रख दी सहकारी सोसायटी की कमर, हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान