Kota Theft News: चोरी करने गया था युवक, खुद फंस गया! शातिर चोर की प्लानिंग फेल, इस हाल में देख दंग रह गए लोग, वीडियो हुआ वायरल

Kota Theft News: चोरी करने गया था युवक, खुद फंस गया! शातिर चोर की प्लानिंग फेल, इस हाल में देख दंग रह गए लोग, वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 10:04 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 11:01 PM IST

Kota Theft News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोटा में चोर की अजीब हरकत
  • एग्जॉस्ट फैन में अटका चोर पकड़ा गया
  • शातिर चोर की प्लानिंग फेल

कोटा: Kota Theft News: राजस्थान के कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक चोर की शातिरगिरी धरी रह गई। चोरी करने के लिए वह एग्जॉस्ट फैन के होल के जरिए मकान में प्रवेश कर रहा था, लेकिन उसमें फंस गया।

फिल्मी स्टाइल चोरी पड़ी भारी (Kota thief caught Video)

Kota Theft News: इसी दौरान मकान मालिक का परिवार पहुंच गया, तो चोर का साथी उसे छोड़कर फरार हो गया। मकान मालिक ने पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक की मदद से चोर को नीचे उतारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें

"कोटा बोरखेड़ा चोर फंसा" का मामला क्या है?

A1. कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में एक चोर चोरी के इरादे से एग्जॉस्ट फैन के होल से मकान में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह वहीं फंस गया और पकड़ा गया।

"कोटा बोरखेड़ा चोर फंसा" मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

A2. मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक की मदद से चोर को सुरक्षित नीचे उतारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी मौके से फरार हो गया।

"कोटा बोरखेड़ा चोर फंसा" घटना में कोई नुकसान या चोट हुई?

A3. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। चोर को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।