कोविड-19 चुनौतियों को मिजोरम ने सफलतापूर्वक पार किया है: पिल्लई
कोविड-19 चुनौतियों को मिजोरम ने सफलतापूर्वक पार किया है: पिल्लई
आइजोल, 26 जनवरी (भाषा) मिजोरम के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से मुकाबले की चुनौतियों को पार करने में मिजोरम सफल हुआ है।
देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां लम्मुआल में आयोजित समारोह में तिरंगा फहराने के बाद पिल्लई ने कहा कि मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए, महामारी से मरने वालों की संख्या सबसे कम रही और ठीक होने वालों की दर देश में सबसे ज्यादा रही।
राज्यपाल ने कहा कि यह राज्य सरकार के प्रयासों, चर्चों द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा, गैर सरकारी संगठनों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों के कारण संभव हो सका।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह ऐसी चीज है जिसके लिए इस कठिन समय में हम गर्व कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि पिछले साल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में कथित रूप से शामिल 1,008 लोगों को गिरफ्तार किया।
पिल्लई ने अपने भाषण में इसके अलावा राज्य सरकार के तमाम कार्यों का उल्लेख किया।
भाषा यश माधव
माधव
माधव

Facebook



