कुमारतुली के कलाकारों को इस साल दुर्गा पूजा में मूर्तियों की मांग बढ़ने की उम्मीद | Kumartuli artists expect demand for idols to increase in Durga Puja this year

कुमारतुली के कलाकारों को इस साल दुर्गा पूजा में मूर्तियों की मांग बढ़ने की उम्मीद

कुमारतुली के कलाकारों को इस साल दुर्गा पूजा में मूर्तियों की मांग बढ़ने की उम्मीद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : July 11, 2021/9:33 am IST

कोलकाता, 11 जुलाई (भाषा) कोलकाता के कुमारतुली में मिट्टी से प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों को कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर अब अच्छे दिन लौटने की उम्मीद है। पिछले करीब एक सप्ताह से यहां मूर्ति की मांग में इजाफा हुआ है।

मिट्टी से प्रतिमा बनाने वाले मशहूर कलाकारों में से एक मिंटू पॉल ने कहा कि कोविड-19 से पहले जितनी मूर्तियां खरीदने के लिए लोग आते थे, उसके मुकाबले तो सिर्फ 20-25 फीसदी ऑर्डर ही मिल रहे हैं। हालांकि पिछले एक सप्ताह से धीरे-धीरे मांग में वृद्धि हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ 2020 में इस अवधि में 2019 की तुलना में मूर्तियों की जितनी खरीद हुई थी, उसके मुक़ाबले सिर्फ़ 30-40 फीसदी ही खरीद के ऑर्डर मिले थे। इस साल यह प्रतिशत और गिरकर 20-25 फीसदी रह गया है। लेकिन हम सकारात्मकता और उम्मीद से भरे हैं।’’

एक अन्य कलाकार सुजीत पॉल ने कहा कि एक पखवाड़ा पहले तक स्थिति बेहद निराशाजनक थी लेकिन उन्हें पिछले कुछ दिनों में सात समुदाय और घर में पूजा के लिए मूर्ति बनाने के ऑर्डर मिले हैं।

पॉल ने कहा कि टीकाकरण अभियान की वजह से पूजा आयोजकों में उम्मीद की किरण जगी है।

भाषा स्नेहा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)