कुमारस्वामी ने कहा- गठबंधन सरकार से खुश नहीं, जहर पी रहा हूं

कुमारस्वामी ने कहा- गठबंधन सरकार से खुश नहीं, जहर पी रहा हूं

कुमारस्वामी ने कहा- गठबंधन सरकार से खुश नहीं, जहर पी रहा हूं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 15, 2018 11:19 am IST

बैंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वे अपनी गठबंधन सरकार से खुश नहीं है, बल्कि जहर पी रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी जेडीएस के आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में ये बात कही। यह कार्यक्रम उन्हें सीएम बनाए जाने की खुशी में आयोजित किया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में गुलदस्ता और माला स्वीकार करने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि ‘आप लोग यह बात सोचकर बहुत खुश हैं कि आपका अन्ना और थन्ना मुख्यमंत्री बन गया है वहीं मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं खुश नहीं हूं। मैं अपना दर्द घूंट रहा हूं जो कुछ नहीं बल्कि जहर से ज्यादा है। जिसे कि मैं किसी के साथ साझा नहीं कर सकता। गठबंधन की सरकार का नेतृत्व करने वाले कुमारस्वामी ने कहा मैं इन परिस्थितियों से बिलकुल खुश नहीं हूं

 ⁠

यह भी पढ़ें : आसमानी बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 गंभीर

कुमारस्वामी ने कहा, ‘कोई इस बात को नहीं जानता कि पिछले एक महीने से अधिकारियों को ऋण माफी के लिए मनाने में मुझे कितनी जद्दोजहद करनी पड़ी है। अब वह अन्न भाग्य योजना के तहत 5 की बजाए 7 किलो चावल मांग रहे हैं। मैं इसके लिए कहां से 2,500 करोड़ रुपए लेकर आऊं? टैक्स बढ़ाने की वजह से मेरी आलोचना हो रही है। इन सबके बाद मीडिया कह रही है कि ऋण माफी योजना में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर मैं चाहूं तो 2 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री का पद छोड़ सकता हूं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि चुनाव के दौरान लोग उन्हें सुनने के लिए तो इकट्ठा हुए लेकिन वोट देने के समय वह उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को भूल गए।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में