Palash Muchhal Defamation Case : “रंगे हाथों पकड़ा गया.”… मंधाना के दोस्त के इस आरोप पर भड़के पलाश मुच्छल, चुप्पी तोड़ते हुए दे दिया 10 करोड़ का करारा जवाब
स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल के बीच टूटे रिश्ते का विवाद अब कानूनी मोड़ पर पहुँच गया है। पलाश मुच्छल ने बचपन के दोस्त और एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। यह कदम उन गंभीर आरोपों के बाद उठाया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
Palash Muchhal Defamation Case/ Image Source : X
- पलाश मुच्छल ने विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा।
- आरोपों में दावा किया गया था कि पलाश को एक महिला के साथ 'रंगे हाथों' पकड़ा गया।
- सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल ट्रोलिंग का शिकार हुए।
एंटरटेनमेंट डेस्क: स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल के बीच करीब दो महीने पहले टूटा हुआ रिश्ता अब कानूनी गलियारों तक पहुँच गया है। Smriti Mandhana पिछले कुछ दिनों से पलाश पर लग रहे गंभीर आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए, पलाश मुच्छल ने कड़ा कानूनी रुख अपनाया है। पलाश ने स्मृति के बचपन के दोस्त और एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
‘लड़की के साथ रंगे हाथों’ पकड़ने का लगा था आरोप
आपको बता दें कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब विज्ञान माने ने सनसनीखेज दावा किया कि पलाश मुच्छल ने न केवल उनके साथ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, बल्कि उन्हें एक दूसरी महिला के साथ ‘रंगे हाथों’ भी पकड़ा गया था। विज्ञान ने जानकारी देते हुए बताया था कि पलाश की इसी हरकत की वजह से मंधाना परिवार ने शादी तोड़ने का फैसला लिया था। Vigyan Mane Allegations इन आरोपों ने सोशल मीडिया पर भारी बवाल मचा दिया था। इन आरोपों की वजह से पलाश सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हुए थे।
Palash Muchhal 10 Crore Notice इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर दी नोटिस की जानकारी
इन आरोपों से मचे हंगामे के बीच पलाश मुच्छल ने शनिवार, 24 जनवरी 2026 को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने वकील श्रेयांश मिथारे के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजने की जानकारी दी। Entertainment News पलाश ने लिखा, “सांगली के विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा गया है। उन्होंने जानबूझकर मेरी साख और चरित्र को नुकसान पहुँचाने के इरादे से झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं। ये सभी बातें बेबुनियाद हैं और मेरी छवि गिराने की एक सोची-समझी साजिश है।”

कौन है विज्ञान माने?
बता दें कि विज्ञान माने मराठी सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं।Marathi Actor Vigyan Mane उनके खुलासों ने सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और पलाश के फैंस के बीच बहस छेड़ दी थी। विज्ञान का कहना था कि वह मंधाना परिवार के करीबी हैं, इसलिए वह सच्चाई सामने ला रहे हैं। वहीं, पलाश का तर्क है कि फिल्म फंडिंग के विवाद के चलते वह उनकी इमेज खराब कर रहे हैं।


Facebook


