Lok Sabha Chunav 2024: 80 फ़ीसदी हिन्दुस्तानियों को PM मोदी पर पूरा भरोसा.. सामने आया बड़ा सर्वे.. माना लीडरशिप का लोहा
PM Modi MP Tour Plan
नई दिल्ली : 2023 में जहां पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है तो इसके ठीक बाद अगले साल लोकसभा चुनावो के लिए मतदाता तैयार रहेंगे। (Kya Narendra Modi Fir PM Banenge) चुनावी साल होने की वजह देश का माहौल गर्म है और मतदाता अपने नेता के चुनाव के लिए बेक़रार। ऐसे में मतदाताओं की दिलचस्पी और रोमांच को बढ़ाने के लिए कई बड़ी सर्वे कंपनिया नेताओं की विश्वसनीयता पर सर्वे करता रही है।
फ़िलहाल नया सर्वे प्यू रिसर्च सेंटर का है। इसी बीच प्यू रिसर्च की सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग दस में से आठ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास रखते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश भारतीयों का मानना है कि पीएम मोदी की लीडरशिप में भारत का प्रभाव वैश्विक स्तर पर बढ़ा है। इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक 68 फीसदी भारतीय वयस्कों का मानना है कि दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है।
India Today-CVoter Survey
इंडिया टुडे-सीवोटर (India Today-CVoter) मूड ऑफ द नेशन सर्वे से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। सर्वेक्षण में पाया गया कि सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के पक्ष में हैं।
मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वेक्षण के अगस्त एडिशन के निष्कर्षों से पता चला कि सर्वे में शामिल 63 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। कुछ महीने पहले के सर्वेक्षण की तुलना में आंकड़ों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। उस समय सर्वे में शामिल 72 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि वे पीएम मोदी के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
सर्वे में शामिल 13 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को ‘औसत’ पाया, और 22 प्रतिशत ने इसे ‘खराब’ बताया। अन्य कुछ लोग इसपर फैसला नहीं ले पाए। मूड ऑफ द नेशन पोल से पता चला कि 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण 2024 के चुनावों में बीजेपी को वोट देंगे। इसके अलावा लोगों कहा कि वे विकास और हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर बीजेपी को वोट करेंगे।

Facebook



