नोएडा में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर श्रमिक की मौत

नोएडा में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर श्रमिक की मौत

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 02:29 PM IST

नोएडा (भाषा), 27 अगस्त (भाषआ) नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सर्फाबाद गांव में रहने वाला अबू तालिब (51) निर्माणाधीन गोल्डन ग्रैंड अपार्टमेंट में काम करता था और बीती रात को इमारत से नीचे गिर गया।

सिंह ने कहा कि उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बुधवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है, अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो मामला दर्ज करके जांच शुरू की जाएगी।

भाषा सं मनीषा जोहेब

जोहेब