नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक इमारत का तहखाने खोदने के दौरान मलबे में दबने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि एक दंपति जख्मी हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक तुलसा बिहार का रहने वाला था।
पुलिस के मुताबिक, प्रभु (32) और उसकी 26 वर्षीय पत्नी गुलाब बाई घटना में जख्मी हुए हैं और वे एक अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों श्रमिक हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ सोमवार दोपहर 12.15 बजे ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक इमारत के गिरने की जानकारी मिली। राजेंद्र नगर थाने से एक टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि तहखाने की खुदाई के दौरान तीन लोगों के ऊपर मिट्टी और अन्य सामग्री गिर गयी।”
पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने तुलसा को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)