नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके में 28 वर्षीय एक मजदूर की उसके कमरे में शराब पीने के बाद कथित तौर पर गिलोय की बेल (लता) से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को चार जनवरी को सूचना मिली कि दल्लूपुरा में एक कमरे के अंदर एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है। पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो वहां व्यक्ति मृत मिला, जिसकी पहचान मोहम्मद इस्लाम अली के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि अली की मौत गला घोंटने से हुई थी। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी) अभिषेक धानिया ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा, जिन्होंने बताया कि वे तीन जनवरी को माचिस मांगने के बहाने अली के कमरे में गए थे और इसके बाद उन्होंने साथ मिलकर शराब पी।
मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने पीड़ित के पैसे और मोबाइल चुरा लिए तथा कहासुनी होने के बाद एक आरोपी ने अली को पकड़ लिया जबकि दूसरे ने गिलोय की बेल से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उन्होंने कमरे की बत्ती बंद कर दी और भाग गए।
पुलिस ने बताया कि नाबालिगों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पीड़ित से 22,000 रुपये लूटे और पैसे को बराबर-बराबर बांट लिया।
पूछताछ के दौरान, अली की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा मजदूरी करता था और तीन जनवरी को अपना वेतन लेकर घर लौटा था। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के घर पर थी और अगली सुबह जब वह लौटी तो उसने अपने बेटे को अचेत पाया।
पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश