Mumbai Student Sextortion Case: स्टूडेंट को हर दिन सेक्स के लिए मजबूर करने वाली लेडी टीचर को मिली जमानत.. इस शर्त पर जेल से आई बाहर
एफआईआर के अनुसार, लेडी टीचर लड़के को अक्सर महंगे होटलों में ले जाती थी, जहां वह शराब पिलाकर उसका शोषण करती थी। जब लड़का स्कूल से पासआउट हो गया, तब टीचर ने दोबारा उससे संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद स्टूडेंट के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी।
Mumbai Student Sextortion Case || Image- IBC24 News File
- मुंबई की महिला टीचर को कोर्ट ने दी जमानत
- स्टूडेंट के यौन शोषण का था आरोप
- शर्तों के साथ मिली टीचर को जेल से रिहाई
Mumbai Student Sextortion Case: मुंबई: दो महीने पहले महाराष्ट्र के मुंबई के एक हैरान करने वाला मामला सामने था। यहां पुलिस ने एक नामी स्कूल की एक महिला टीचर को गिरफ्तार किया था। महिला टीचर पर आरोप था कि वह अपने ही एक स्टूडेंट को खुद के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती है। इतना ही नहीं बल्कि वह उस स्टूडेंट्स को बड़े होटलों में ले जाती थी और उसे सेक्सवर्धक दवाएं भी देती थी।
क्या है जमानत की शर्तें?
हालांकि स्टूडेंट क़े यौन मामले में जेल गई इस टीचऱ को सलाखों से मुक्ति मिल गई है। स्पेशल पॉक्सो कोर्ट की शबीना मलिक ने टीचर को सशर्त जमानत दे दी है।
Mumbai Student Sextortion Case: अदालत के शर्त के मुताबिक एआरओपी महिला टीचर को बिना अनुमति मुंबई से बाहर जाने इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा उसे हिदायत दी गई है कि वह भविष्य में लड़के से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेगी। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर किसी गवाह को भी प्रभावित करने पर भी पाबंदी लगाई गई है साथ ही कहा गया है कि उसे मुकदमे की हर तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहना होगा। इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर जमानत तुरंत रद्द कर दी जाएगी।
यह था आरोप
पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर दिसंबर 2023 में स्कूल के ऐन्युअल फंक्शन के दौरान अपने 16 वर्षीय छात्र के प्रति आकर्षित हो गई थी। इसके बाद टीचर ने एक महिला मित्र के जरिये लड़के को रिश्ते बनाने के लिए ब्रेन वॉश किया। टीचर ने सबसे पहले जनवरी 2024 में पहली बार यौन संबंध बनाया। एफआईआर के अनुसार, लेडी टीचर लड़के को अक्सर महंगे होटलों में ले जाती थी, जहां वह शराब पिलाकर उसका शोषण करती थी। जब लड़का स्कूल से पासआउट हो गया, तब टीचर ने दोबारा उससे संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद स्टूडेंट के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी।

Facebook



