Mumbai Student Sextortion Case: स्टूडेंट को हर दिन सेक्स के लिए मजबूर करने वाली लेडी टीचर को मिली जमानत.. इस शर्त पर जेल से आई बाहर

एफआईआर के अनुसार, लेडी टीचर  लड़के को अक्सर महंगे होटलों में ले जाती थी, जहां वह शराब पिलाकर उसका शोषण करती थी। जब लड़का स्कूल से पासआउट हो गया, तब टीचर ने दोबारा उससे संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद स्टूडेंट के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी।

Mumbai Student Sextortion Case: स्टूडेंट को हर दिन सेक्स के लिए मजबूर करने वाली लेडी टीचर को मिली जमानत.. इस शर्त पर जेल से आई बाहर

Mumbai Student Sextortion Case || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 24, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: July 24, 2025 3:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुंबई की महिला टीचर को कोर्ट ने दी जमानत
  • स्टूडेंट के यौन शोषण का था आरोप
  • शर्तों के साथ मिली टीचर को जेल से रिहाई

Mumbai Student Sextortion Case: मुंबई: दो महीने पहले महाराष्ट्र के मुंबई के एक हैरान करने वाला मामला सामने था। यहां पुलिस ने एक नामी स्कूल की एक महिला टीचर को गिरफ्तार किया था। महिला टीचर पर आरोप था कि वह अपने ही एक स्टूडेंट को खुद के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती है। इतना ही नहीं बल्कि वह उस स्टूडेंट्स को बड़े होटलों में ले जाती थी और उसे सेक्सवर्धक दवाएं भी देती थी।

READ MORE: Salary Hike Latest News: बड़ी खबर.. राज्य के 2.81 लाख सरकारी कर्मचारियों की नहीं होगी वेतन वृद्धि!.. इस गाइडलाइन की अनदेखी से होगा नुकसान!..

क्या है जमानत की शर्तें?

हालांकि स्टूडेंट क़े यौन मामले में जेल गई इस टीचऱ को सलाखों से मुक्ति मिल गई है। स्पेशल पॉक्सो कोर्ट की शबीना मलिक ने टीचर को सशर्त जमानत दे दी है।

 ⁠

Mumbai Student Sextortion Case: अदालत के शर्त के मुताबिक एआरओपी महिला टीचर को बिना अनुमति मुंबई से बाहर जाने इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा उसे हिदायत दी गई है कि वह भविष्य में लड़के से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेगी। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर किसी गवाह को भी प्रभावित करने पर भी पाबंदी लगाई गई है साथ ही कहा गया है कि उसे मुकदमे की हर तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहना होगा। इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर जमानत तुरंत रद्द कर दी जाएगी।

READ ALSO: IPS Officers New Posting Order: तीन IPS और दो राज्य पुलिस सेवा अफसरों का तबादला.. पुलिस विभाग ने जारी किया सूची के साथ आदेश, आप भी देंखें

यह था आरोप

पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर दिसंबर 2023 में स्कूल के ऐन्युअल फंक्शन के दौरान अपने 16 वर्षीय छात्र के प्रति आकर्षित हो गई थी। इसके बाद टीचर ने एक महिला मित्र के जरिये लड़के को रिश्ते बनाने के लिए ब्रेन वॉश किया। टीचर ने सबसे पहले जनवरी 2024 में पहली बार यौन संबंध बनाया। एफआईआर के अनुसार, लेडी टीचर  लड़के को अक्सर महंगे होटलों में ले जाती थी, जहां वह शराब पिलाकर उसका शोषण करती थी। जब लड़का स्कूल से पासआउट हो गया, तब टीचर ने दोबारा उससे संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद स्टूडेंट के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown