पहले मीठी बातों से जाल में फंसाती, फिर सेक्स करने के लिए करती थी मजबूर, पति और पत्नी पहुंचे सलाखों के पीछे
पहले मीठी बातों से जाल में फंसाती, फिर सेक्स करने के लिए करती थी मजबूर : Lady used to force man to make Physical Relation Front of Husband
Lady force man to make Physical Relation
सहारनपुर : Lady force man to make Physical Relation उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने लोगों को मोहपाश में फंसाकर वसूली करने वाले एक दंपति को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी गई नकदी व सोने की चेन बरामद की है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Lady force man to make Physical Relation पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुतुबशेर थाना में एक चिकित्सक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि करीब डेढ़ महीने पहले एक महिला उससे अस्पताल में मिली थी और दोस्ती के बाद एक स्थान पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रलोभन दिया था। मांगलिक के मुताबिक, चिकित्सक का आरोप है कि वह जब महिला की बताई जगह पर पहुंचा, तो वहां दो-तीन लोग आए और उसे डराते-धमकाते हुए अपने साथ गाड़ी में एटीएम तक ले गए और बदनामी का खौफ दिखालकर नकदी निकलवाई।
मांगलिक के अनुसार, कुतुबशेर पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी सुलेमान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला और उसके पति इससे पहले भी दो-तीन लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर ठगी कर चुके हैं। मांगलिक के मुताबिक, गिरफ्तार दंपति के पास से 16,500 रुपये नकदी और सोने की चेन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि दंपति ने चिकित्सक को एटीएम ले जाने के लिए जिस सैंट्रो कार का इस्तेमाल किया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

Facebook



