Lalbaugcha Raja 2024: लालबागचा राजा ने पहना 15 करोड़ रुपए का सोना, सिर पर पहने स्वर्णिम मुकुट बना आकर्षण का केंद्र

Lalbaugcha Raja 2024 first look: लालबागचा राजा ने पहना 15 करोड़ रुपए का सोना, सिर पर पहने स्वर्णिम मुकुट बना आकर्षण का केंद्र

Lalbaugcha Raja 2024: लालबागचा राजा ने पहना 15 करोड़ रुपए का सोना, सिर पर पहने स्वर्णिम मुकुट बना आकर्षण का केंद्र

Lalbaugcha Raja 2024 first look

Modified Date: September 6, 2024 / 11:15 am IST
Published Date: September 6, 2024 11:13 am IST

मुंबई: Lalbaugcha Raja 2024 first look पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर धूम है। हर तरफ गणेश जी की स्थापना को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई के लालबाग का राजा को लेकर अलग ही माहौल देखने को मिला है। मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा की पहल झलक सामने आ गई है। उनके मस्तक की शोभा बढ़ा रहा 16 करोड़ का मुकुट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मैरून रंग की पोशाक पहने बप्पा की एक झलक देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।

Read More: Chandrama ka Gochar: चंद्रमा के गोचर से इन तीन राशियों का होगा भाग्योदय, प्रॉपर्टी में निवेश दिलाएगा बड़ा लाभ 

Lalbaugcha Raja 2024 first look मुंबई के लालबागचा राजा का पहला लुक आज, 5 सितंबर को मुंबई के लालबाग में लालबागचा राजा मंडल द्वारा गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले अनावरण किया गया, जो शनिवार, 7 सितंबर से शुरू होगा। गणेश चतुर्थी का दस दिवसीय उत्सव “चतुर्थी” से शुरू होता है और “अनंत चतुर्दशी” के साथ समाप्त होता है। लालबागचा राजा का इतिहास काफी प्रसिद्ध है क्योंकि यह मुंबई की सबसे लोकप्रिय गणेश मूर्तियों में से एक है, जो लालबाग में पुतलाबाई चॉल में स्थित है।

 ⁠

Read More: Idea Share Price today Live Update: Vodafone Idea शेयर होल्डर्स की लग गई लंका, डूब गए इतने रुपए, गणेश चतु​र्थी से पहले ये 10 शेयर आपका पैसा आज की कर देंगे डबल

गणेश मंडल के ऑनरी पद पर अनंत अंबानी

रिपोर्ट के मुताबिक, लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल में अनंत अंबानी को ऑनरी पद पर नियुक्त किया गया है। अंबानी परिवार इस गणेश मंडल के पैसेंट असिसटेंट फंड स्कीम में योगदान दिया है। रिलायंस फाउंडेशन ने लालबाग के राजा मंडल को 24 डायलिसिस मशीनें भी दी हैं। हर साल अंबानी परिवार करोड़ों के दान भी देता है।

Read More: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर आंगन में रंगोली बनाकर करें बप्पा का स्वागत, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन 

इस साल के लालबागचा राजा का मुख्य आकर्षण 15 करोड़ रुपये मूल्य का 20 किलोग्राम सोने का मुकुट है, जिसे कथित तौर पर अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा दान किया गया है। सिर पर लगे मुकुट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।