दिल्ली में एनटीपीसी के बंद पड़े ऊर्जा संयंत्र की जमीन एम्स के विस्तार के लिए दी जाए: भाजपा सांसद
दिल्ली में एनटीपीसी के बंद पड़े ऊर्जा संयंत्र की जमीन एम्स के विस्तार के लिए दी जाए: भाजपा सांसद
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को सरकार से मांग की कि राजधानी में बदरपुर स्थित एनटीपीसी के बंद पड़े एक ऊर्जा संयंत्र की जमीन एम्स के विस्तार के लिए दी जाए।
बिधूड़ी ने सदन में नियम 377 के तहत इस विषय को उठाते हुए कहा कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को जमीन की कमी की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और संस्थान की मौजूदा अवसंरचना यहां आने वाली भीड़ का भार उठाने में असमर्थ है।
उन्होंने कहा कि बदरपुर में एनटीपीसी का पॉवर हाउस बंद होने के बाद 393 एकड़ जमीन खाली पड़ी है, जिसे एम्स के विस्तार के लिए दिया जाना चाहिए।
भाषा वैभव सुरेश
सुरेश

Facebook



