नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला : सीबीआई दल राबड़ी देवी के आवास पहुंचा
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला : सीबीआई दल राबड़ी देवी के आवास पहुंचा
( फाइल में सुधार के साथ रिपीट)
( तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का एक दल नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले में ‘‘आगे की जांच’’ के सिलसिले में सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचा।
अधिकारियों ने बताया कि आवास पर कोई तलाशी नहीं हुई या कोई छापा नहीं मारा जा रहा।
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया है और विशेष अदालत ने पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्य तथा अन्य लोगों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भेजा है।
उन्होंने कहा कि एजेंसी कथित घोटाला मामले में जांच कर रही है। सीबीआई का दल मामले में आगे की जांच के सिलसिले में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचा है।
यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिए जाने से संबंधित है। यह मामला तब का है जब प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।
भाषा
गोला मनीषा
मनीषा
मनीषा

Facebook



