लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के वास्ते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के वास्ते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के वास्ते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
Modified Date: February 15, 2025 / 12:48 am IST
Published Date: February 15, 2025 12:48 am IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के वास्ते नामांकन पेश करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

पुरस्कार के अंतर्गत पंजीकरण और नामांकन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 को शुरू हुई।

कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आवेदकों द्वारा अपलोड किए जाने वाले डेटा की आवश्यकता और विभिन्न संगठनों से प्राप्त अनुरोधों पर विचार करते हुए, प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 के अंतर्गत वेब-पोर्टल पर पंजीकरण और ऑनलाइन नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी कर दी गई है।

 ⁠

भाषा

नोमान पारुल

पारुल


लेखक के बारे में