Women Mobile Restriction: महिलाओं और छात्राओं के लिए स्मार्टफोन बैन… इन गांवों के पंचों का बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होगा नियम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Women Mobile Restriction: महिलाओं और छात्राओं के लिए स्मार्टफोन बैन... इन गांवों के पंचों का बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होगा नियम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Women Mobile Restriction/Image Source: IBC24
- जालोर में चौधरी समाज का तुगलकी फरमान
- 24 गांवों की बहुओं-छात्राओं पर स्मार्टफोन बैन
- सोशल मीडिया पर बहस तेज
जालोर: Women Mobile Restriction: राजस्थान के जालोर जिले में सुंधा माता पट्टी के चौधरी समाज के पंचों ने 24 से अधिक गांवों की महिलाओं और छात्राओं के स्मार्टफोन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। समाज का तर्क है कि यह कदम मोबाइल की लत रोकने और बच्चों को अधिक ध्यान देने के लिए उठाया गया है जबकि सरकारें महिलाओं को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं।
राजस्थान के जालौर जिले में पंच परमेश्वरों का नया फरमान बहू बेटियों के कैमरे वाले मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध।😮 pic.twitter.com/Q7LR61NLee
— Mahesh Chander Kaushik (@mahesh_kaushik) December 22, 2025
बहुओं-छात्राओं पर स्मार्टफोन बैन (Jalore smartphone ban)
Women Mobile Restriction: समाज की बैठक 21 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सुंधा माता पट्टी के भीनमाल और रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों की बहू-बेटियां स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करेंगी। इसके बजाय उन्हें केवल की-पैड मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति होगी। समाज के अध्यक्ष सुजानाराम चौधरी ने बताया कि यह फैसला पंचों के सुझावों के बाद लिया गया। निर्णय की घोषणा पंच हिम्मताराम ने की। पंचों ने कहा कि यह निर्णय छोटे बच्चों के मोबाइल उपयोग की लत को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।
जालौर में जातीय पंचायत का चौंकाने वाला बड़ा फैसला!
15 गांवों में महिलाओं के कैमरा वाले मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध।
नियम 26 जनवरी से लागू.!
डिजिटल युग में ऐसा फैसला?
आप क्या सोचते हैं? pic.twitter.com/pZSUWCmUpc— Bhupendra Singh Rathore (@bs_rupawat) December 22, 2025
चौधरी समाज का तुगलकी फरमान (Rajasthan women mobile restriction)
Women Mobile Restriction: फरमान में गजापुरा, गजीपुरा, पावली, मालवाड़ा, राजपुरा, राजीकावास, खानपुर, आलडी, रोपसी, साविदर, कोड़ी, चितरोडी, कागमाला और अन्य गांवों की महिलाओं और छात्राओं पर स्मार्टफोन उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इसी चौधरी समाज से जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, पूर्व सांसद देवजी एम. पटेल, प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और पूर्व विधायक पूराराम चौधरी जैसे बड़े राजनीतिक नाम जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें
- ‘अल्लाह ने मदद की नहीं तो…’ ऑपरेशन सिंदूर से कांप रहा था पाकिस्तान… भारत से जंग पर पाक सेना प्रमुख का बड़ा कबूलनामा, देखें
- छत्तीसगढ़ और MP के लिए आज जारी होगा SIR का आधिकारिक आंकड़ा, मोबाइल से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, गलती या नाम छूटा तो ऐसे कराएं सुधार
- आज हनुमान जी की कृपा से इन राशियों के बदल सकती है किस्मत, रुके हुए कार्य होंगे पूरे, मिलेगी खुशखबरी… पढ़ें मंगलवार का राशिफल

Facebook



