पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई
पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई
सांबा, जम्मू-कश्मीर। लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने आंकड़ों के हवाले से ये साबित करने की कोशिश की कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने यूपीए सरकार की तुलना में आतंकवाद को कुचलने में ज्यादा बड़ी सफलता हासिल की है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की नापाक हरकतें बदस्तूर जारी हैं और सीज़फायर का उल्लंघन करके भारतीय इलाकों में गोलाबारी करने की घटनाओं में कोई कमी नहीं नज़र आ रही है। बुधवार को पाकिस्तान की ओर से पुंछ में नियंत्रण रेखा और जम्मू संभाग के सांबा में गोलाबारी की गई, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल आर पी हाजरा शहीद हो गए। शहीद आर पी हाजरा बीएसएफ 173 बटालियन में थे और मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के रामपारा गांव के निवासी थे। सबसे दुखद बात ये है कि जिस दिन उन्होंने शहादत दी, उसी दिन उनका जन्मदिन भी था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है।
J&K: BSF Head Constable RP Hazra lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Samba Sector. He is survived by his wife, 18-year-old son & 21-year-old daughter. Today is his birthday. pic.twitter.com/T0hjehBX6H
— ANI (@ANI) January 3, 2018
शाम सवा चार बजे जिस वक्त शहीद आर पी हाजरा मचान पर ड्यूटी दे रहे थे, उसी वक्त पाकिस्तान की ओर से स्नाइपर से उन्हें निशाना बनाया गया। गोली उनके पेट में लगी थी, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्हें अंतिम विदाई दी गई है।
Jammu: Wreath laying ceremony of BSF Head Constable RP Hazra, he lost life, yesterday, in ceasefire violation by Pakistan in J&K’s Samba Sector. pic.twitter.com/vPiAAo54OB
— ANI (@ANI) January 4, 2018
शहीद बीएसएफ हेड कांस्टेबल को अंतिम विदाई देने जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एस पी वैद्य भी मौजूद थे।
Jammu: J&K’s Director General of Police SP Vaid, pays last respects to BSF Head Constable RP Hazra who lost life, yesterday, in ceasefire violation by Pakistan in J&K’s Samba Sector. pic.twitter.com/6kZc3pWVW5
— ANI (@ANI) January 4, 2018
पाकिस्तानी सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास करती रही है, सर्दियों में जब पहाड़ों पर बर्फ जम जाती है तो घुसपैठ की घटनाओं में तेज़ी आती है। भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम की हैं और आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



