पिछले साल 144वें एनडीए कोर्स में 389 कैडेटों ने दाखिला लिया : कमांडेंट

पिछले साल 144वें एनडीए कोर्स में 389 कैडेटों ने दाखिला लिया : कमांडेंट

पिछले साल 144वें एनडीए कोर्स में 389 कैडेटों ने दाखिला लिया : कमांडेंट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: January 5, 2021 10:01 am IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) पिछले साल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 144वें पाठ्यक्रम में कुल 389 कैडेटों ने दाखिला लिया। उनमें से 19 कैडेट मित्र देशों के हैं।

एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनडीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने यह टिप्पणी की। इससे पहले कुछ फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया था कि प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेने वाले कैडेटों की संख्या में कमी आयी है। उसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल मिस्त्री ने यह स्पष्टीकरण दिया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘370 भारतीय कैडेटों और 19 विदेशी कैडेटों यानी कुल 389 कैडेटों ने आखिरी पाठ्यक्रम (144 वें पाठ्यक्रम) में दाखिला लिया है।’’

उन्होंने कहा कि उनके हवाले से एनडीए में दाखिला में कमी आने संबंधी अपुष्ट सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी और निंदनीय हैं।

भाषा

अविनाश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में