फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी : Latest Weather Update : IMD Issues Very Heavy Rain Warning in 8 Districts
Weather Update
तिरुवनंतपुरम : Latest Weather Update केरल के दक्षिण जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शुक्रवार को लोगों को थोड़ी राहत मिली, जबकि मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्से के आठ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कसारगोड जिलों के लिए भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इस बीच, केरल में जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टाइन ने पत्रकारों को बताया कि मुल्लापेरियार जलाशय के तीन द्वारा आज खोले जाएंगे ताकि, अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सके।
Latest Weather Update राजस्व मंत्री के. राजन ने बताया कि त्रिशूर में चालकुडी नदी में पानी की मात्रा पिछले कुछ घंटों से 7.27 मीटर से अधिक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यह राहत की बात है कि नेल्लियाम्पति क्षेत्र में उतनी बारिश नहीं हुई, जितनी होने की उम्मीद थी।राजन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आईएमडी ने बारिश सबंधी गतिविधियों के अब दक्षिणी कर्नाटक की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया है। आज केरल के उत्तरी जिलों के लिए बारिश संबंधी चेतावनी जारी की गई है। कल इडुक्की में सबसे अधिक बारिश हुई थी। राजन ने कहा, ‘‘ कल केरल में चार से 11 सेंटीमीटर बारिश हुई थी।’’
Read More : TRP के चक्कर में इन टीवी शोज पर जल्द लगेंगे ताले, ‘नागिन 6’ सहित इन सीरियल्स का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार, राज्य में 31 जुलाई से बारिश व बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है। 32 संपत्तियां पूरी तरह और 232 आंशिक रूप से तबाह हो गईं। राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर कई जिलों में स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है। ‘रेड अलर्ट’ के तहत 24 घंटों में भारी से बेहद भारी बारिश यानी 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ के तहत छह सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक बेहद भारी बारिश और ‘येलो अलर्ट’ के तहत छह से 11 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने की आशंका होती है।

Facebook



