TRP के चक्कर में इन टीवी शोज पर जल्द लगेंगे ताले, ‘नागिन 6’ सहित इन सीरियल्स का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
These serials of TV shows getting closed due to TRP TRP के चक्कर में इन टीवी शोज पर जल्द लगेंगे ताले, इन सीरियल्स का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
TV shows getting closed due to TRP
TV shows getting closed due to TRP: मुंबई। कलर्स और सोनी टीवी के कई बड़े सीरियल्स टीआरपी के लिए तरस रहे हैं। दर्शकों की निराशा झेलते ये शोज जल्द ही डब्बा बंद होने के कगार पर हैं। तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल का हिट शो ‘नागिन 6’ भी टीआरपी लिस्ट में काफी निचले पायदान पर है।
ये टीवी शोज हो रहे बंद
एकता कपूर के इस हिट शो के दिसंबर में बंद होने की खबर है। सोनी टीवी पर शो ‘अपनापन’ ऑफ एयर हो रहा है, इसमें राजश्री ठाकुर और सीजेन खान ने अभिनय किया था।
Read more: Upcoming IPO: कमाई का एक और मौका! इस दिन को आ रहे दो और IPO, प्राइस बैंड पर डालें नजर
संगीता घोष का शो ‘स्वर्ण घर’ भी जल्द ही बंद होने वाला है, कथित तौर पर इसे दो हफ्ते और टेलीकास्ट होने की छूट मिली है लेकिन गिरती टीआरपी के चलते ये शो इसी साल डब्बा बंद हो जाएगा।
TV shows getting closed due to TRP: यशोमती मैय्या के नंदलाला यह एक पौराणिक शो है जिसे दर्शक नहीं मिल रहे। इस शो के भी ऑफ एयर होने की खबरें हैं, तुर्की ड्रामा ‘1001 नाइट्स कथा अनकही’ का रीमेक इसकी जगह लेगा। अदनान खान, अदिति देव शर्मा और शीन दास मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सब टीवी का शो ‘धरम योद्धा गरुण’ भी ऑफ एयर होने वाला है। नया शो ‘दिल दियां गल्लां’ इसे रिप्लेस करेगा। नए शो में कावेरी प्रियम और हर्षद अरोड़ा लीड रोल में नजर आएंगे।
हरफूल- मोहिनी शो भी जल्द बंद हो जाएगा, इस शो की कहानी भले हटके रही हो लेकिन इसे दर्शक खास पसंद नहीं कर रहे। रिपोर्ट्स हैं कि, ‘इमली’ फेम फहमान खान और कृतिका सिंह यादव का नया शो ‘प्यार के सात वचन धर्म पत्नी’ इसकी जगह लेगा।

Facebook



