नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत की जानी-मानी गायिका एवं संगीतकार बॉम्बे जयश्री रामनाथ की सेहत में सुधार हो रहा है। उनकी प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जयश्री रामनाथ की पिछले सप्ताह ब्रिटेन की यात्रा के दौरान तबीयत काफी बिगड़ गयी थी।
गायिका के आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किए बयान में उनकी प्रवक्ता ने कहा कि चिकित्सीय उपचार ‘‘काफी प्रभावी’’ रहा। उन्होंने ब्रिटेन की सरकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) का उसके सहयोग के लिए आभार भी जताया।
बयान में कहा गया है, ‘‘जयश्री रामनाथ की सेहत में सुधार हो रहा है। एनएचएस कर्मियों ने असाधारण काम किया है। भारत सरकार हर कदम में हमारे साथ रही है। हम सभी का उनके प्यार, सहयोग और दुआओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं।’’
पद्म श्री से सम्मानित जयश्री रामनाथ को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में गीत गाने के लिए पहचाना जाता है।
उनके कई लोकप्रिय गीतों में 2006 में आयी तमिल फिल्म ‘वेट्टईयाडु विलाईयाडु’ का ‘‘पार्थ मुधल’’, 2008 में आयी ‘‘धाम धूम’’ का ‘यारो मनथिल’, ‘रहना है तेरे दिल में’ का ‘‘जरा जरा बहकता है’’ और आंग ली की फिल्म ‘‘लाइफ ऑफ पाई’’ का ‘‘पाइज लल्लबी’’ शामिल है।
भाषा गोला नरेश
नरेश
नरेश
BJP कार्यकर्ता की वजह से चेन्नई ने जीता IPL, इस…
3 hours agoबुधवार के दिन कर लें ये उपाय, सफलता चूमेगी कदम,…
9 hours agoबजरंग बली की कृपा से खुलेगा इन तीन राशियों का…
10 hours ago