जयपुर की आवासीय कॉलोनी में दिखा तेंदुआ; वन विभाग ने तलाश शुरू की

जयपुर की आवासीय कॉलोनी में दिखा तेंदुआ; वन विभाग ने तलाश शुरू की

जयपुर की आवासीय कॉलोनी में दिखा तेंदुआ; वन विभाग ने तलाश शुरू की
Modified Date: November 8, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: November 8, 2025 2:57 pm IST

जयपुर, आठ नवंबर (भाषा) जयपुर के दुर्गापुरा इलाके की लाल बहादुर नगर कॉलोनी में शुक्रवार रात तेंदुआ घूमता दिखा जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कॉलोनी में कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तेंदुआ नजर आया था। इसके बाद निवासियों ने वन विभाग को सूचित किया। इस कॉलोनी में लाल बहादुर नगर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा भी रहते हैं।

क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वन अधिकारियों की टीम ने तुरंत तलाश अभियान शुरू किया लेकिन अब तक तेंदुए का पता नहीं चला है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि तेंदुए द्वारा किसी पर हमला किए जाने की सूचना नहीं है। शेखावत ने कहा, ‘‘कल देर रात दुर्गापुरा के आवासीय इलाके में तेंदुआ देखा गया। कई टीम इलाके की तलाशी ले रही हैं, हालांकि हो सकता है कि तेंदुआ पास के झालाना जंगल में वापस चला गया हो।’’

उल्लेखनीय है कि इस कॉलोनी के पास स्थित झालाना वन क्षेत्र में 40 से अधिक तेंदुए रहते हैं और अधिकारियों ने कहा कि तेंदुओं का कभी-कभार आवासीय इलाकों में घुस आना कोई बड़ी बात नहीं है।

वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह भी अपनी खोज जारी रखी और निवासियों से रात में घर के अंदर रहने तथा तेंदुआ दिखने पर इसकी सूचना अधिकारियों को देने को कहा है।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में