अयोध्या में आतंक का कारण बना तेंदुआ पकड़ा गया
अयोध्या में आतंक का कारण बना तेंदुआ पकड़ा गया
अयोध्या (उप्र), 14 अक्टूबर (भाषा) अयोध्या कैंट क्षेत्र में पिछले कई महीनों से दहशत का पर्याय बना एक तेंदुआ मंगलवार सुबह सेना के जाल में फंस गया।
अयोध्या के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) प्रखर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह तेंदुआ सहादतगंज के पास जंगल में सेना द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया। यह जाल अतिक्रमण को रोकने और क्षेत्र को जानवरों के प्रवेश से बचाने के लिए लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर की टीम ने दोपहर में जानवर को बेहोश कर दिया और उसे एक ट्रक में लादकर महाराजगंज जिले के सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य में भेज दिया गया है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान

Facebook



