राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश व कोहरा
राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश व कोहरा
जयपुर, दो जनवरी (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कई जगह बारिश हुई और शुक्रवार सुबह अनेक स्थानों पर कोहरा छाया रहा।
मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही कुछ जगहों पर कोहरा दर्ज किया गया
इस दौरान राजस्थान में अधिकतम तापमान प्रतापगढ़ में 25.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अनुसार, अगले कुछ दिन राज्य के अधिकतर भागों में घने से अतिघना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान कहीं कहीं दृश्यता 100 मीटर से भी कम रह सकती है।
दिन का अधिकतम तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 4 से 6 जनवरी के दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री दर्ज होने व शीतलहर रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा

Facebook



