दिल्ली में शनिवार को हुई हल्की बारिश, आसमान में बादल छाए |

दिल्ली में शनिवार को हुई हल्की बारिश, आसमान में बादल छाए

दिल्ली में शनिवार को हुई हल्की बारिश, आसमान में बादल छाए

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 12:47 AM IST
,
Published Date: May 11, 2025 12:47 am IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई, जबकि शहर में दिन भर घने बादल छाए रहे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को गरज के साथ बूंदाबांदी, बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की।

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री कम 35.4 डिग्री दर्ज किया गया।

आईएमडी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

सापेक्ष आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 186 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)