राजस्थान के जयपुर संभाग में कई जगह हल्की बारिश हुई
राजस्थान के जयपुर संभाग में कई जगह हल्की बारिश हुई
जयपुर, 31 मई (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को राजस्थान के जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई जबकि बाकी जगह मौसम शुष्क रहा।
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान गंगानगर में 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा अधिकतम तापमान चुरू में 43.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.7 डिग्री, बीकानेर में 42.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, फलोदी में 41.4 डिग्री, 40.7 डिग्री, राजधानी जयपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, दो जून से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व दो से चार जून के दौरान तेज बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की प्रबल संभावना है।
इसके अनुसार, आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक

Facebook



