श्मशान घाट पर बिजली गिरी, अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों में से 4 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
श्मशान घाट पर बिजली गिरी, अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों में से 4 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक गांव में अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे लोगों पर बिजली गिर गई। इससे 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा घायल हो गए।
बताया जाता है कि दुमुहान गांव में कृषि सहकारी संघ के चेयरमैन रमेश दुबे का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार के लिए लोग शव लेकर पुनपुन नदी किनारे दोमुहान श्मशान घाट पहुंचे तो बारिश शुरु हो गई।
यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग ने दूर की 8 साल से कम वाले शिक्षाकर्मियों की चिंता, जारी किया ये आदेश
पुलिस के मुताबिक ‘उस समय वहां तेज बारिश शुरू हो गई और जब रमेश दुबे की चिता को अग्नि दी जा रही थी तभी इकट्ठा लोगों के समूह पर बिजली गिर गई’। उन्होंने बताया कि कि घटना में 25 से ज्यादा लोग बिजली की चपेट में आए थे।
सभी घायलों को फौरन औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिया गया है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



