Jharkhand News: आकाशीय बिजली का कहर, अलग अलग घटनाओं से सात लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Jharkhand News: आकाशीय बिजली का कहर, अलग अलग घटनाओं से सात लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 10:51 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 10:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बोकारो में आकाशीय बिजली गिरने और डूबने की घटनाओं में कुल 7 लोगों की मौत
  • गम्हरिया गांव में एक ही परिवार के 4 सदस्य तालाब में डूबे
  • सिमराबेड़ा गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत

बोकारो: Jharkhand News झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने और डूबने की घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के दो इलाकों में पांच लोग डूब गए, जबकि दो अन्य की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

Read More: CDSL Share Price: ब्रोकिंग फर्म के नए टारगेट प्राइस देख छूट जाएंगे पसीने, कमाई का जबरदस्त मौका 

Jharkhand News स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि चंदनकियारी क्षेत्र के गम्हरिया गांव में एक तालाब में नहाते समय एक महिला और उसकी दो बेटियों सहित एक परिवार के चार सदस्य डूब गए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना बरमसिया गांव में हुई, जहां एक लड़का गांव के तालाब में डूब गया। इस बीच, बेरमो के अनुमंडल पुलिस अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि महुआटांड़ थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

बोकारो में बिजली गिरने की घटना में कितने लोगों की मौत हुई?

इस घटना में दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।

क्या बोकारो हादसे में डूबने की भी घटनाएं हुईं?

चंदनकियारी और बरमसिया गांव में पांच लोग डूबने से मारे गए, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं।

बोकारो में बिजली गिरने की घटना कब और कहां हुई?

यह घटना मंगलवार को सिमराबेड़ा गांव (महुआटांड़ थाना क्षेत्र) में हुई, जब बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई।