CDSL Share Price: ब्रोकिंग फर्म के नए टारगेट प्राइस देख छूट जाएंगे पसीने, कमाई का जबरदस्त मौका

CDSL Share Price: ब्रोकिंग फर्म के नए टारगेट प्राइस देख छूट जाएंगे पसीने, कमाई का जबरदस्त मौका

CDSL Share Price: ब्रोकिंग फर्म के नए टारगेट प्राइस देख छूट जाएंगे पसीने, कमाई का जबरदस्त मौका

(CDSL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 20, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: May 20, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • CDSL का शेयर हल्की गिरावट के साथ 1,448 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
  • CDSL का टारगेट प्राइस 1,600 रुपये, निवेशकों को 10% से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद।
  • Mehta Equities ने दी ‘BUY’ रेटिंग, ब्रोकिंग फर्म शेयर पर बुलिश।

CDSL Share Price: मंगलवार, 20 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। BSE सेंसेक्स -872.98 अंकों की गिरावट के साथ 81,186.44 पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी -261.55 अंक टूटकर 24,683.90 पर पहुंच गया। इस गिरावट के बीच सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड यानी CDSL के शेयरों में भी थोड़ी गिरावट देखी गई।

CDSL के शेयर में गिरावट

CDSL का शेयर मंगलवार को मामूली -0.19% गिरकर 1,448.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज मार्केट खुलते समय यह शेयर 1,463.70 रुपये पर ओपन हुआ था। दिनभर के कारोबार के दौरान इसका हाई लेवल 1,488.70 रुपये और लो लेवल 1,430.10 रुपये रहा। यानी शेयर में हल्का उतार-चढ़ाव दिखा परंतु बड़ी गिरावट नहीं आई।

 ⁠

कंपनी का मार्केट कैप

आज तक CDSL का मार्केट कैप करीब 30,260 करोड़ रुपये है। कंपनी का P/E रेश्यो 57.46 है और उस पर 2.97 करोड़ रुपये का कर्ज है। बीते 30 दिनों में इस शेयर में औसतन 95 लाख से ज्यादा शेयरों की रोजाना ट्रेडिंग हुई है। इससे पता चलता है कि निवेशक इसमें लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

ब्रोकिंग फर्म की सलाह

ब्रोकिंग फर्म Mehta Equities ने CDSL को लेकर ‘BUY’ करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में CDSL के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। बाजार की मौजूदा गिरावट के बावजूद इस स्टॉक में निवेशकों को लाभ मिलने की संभावना है।

कितना हो सकता है मुनाफा?

Mehta Equities ने CDSL के लिए 1600 रुपये का लक्ष्य तय किया है। मौजूदा भाव 1448 रुपये के मुकाबले यह टारगेट करीब 10.73% का अपसाइड को दर्शाता है। यानी जो निवेशक अभी निवेश करेंगे, उन्हें आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न मिल सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।