Liquor Shop Closed: 4 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, ताड़ी तक की ब्रिक्री भी रहेगी प्रतिबंधित, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
4 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, ताड़ी तक की ब्रिक्री भी रहेगी प्रतिबंधित, Liquor shops closed for 4 days due to St. Andrew's Basilica festival
Liquor Shops Closed For 4 Days. Image Source- IBC24
- अलाप्पुझा जिले में जनवरी में 4 दिन शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
- सेंट एंड्रयू बेसिलिका उत्सव के चलते प्रशासन का फैसला
- ताड़ी की दुकानें, बार और बीयर पार्लर रहेंगे बंद
Liquor Shops Closed For 4 Days अगर शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जनवरी माह में चार दिनों तक जिले में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। केरल के अलाप्पुझा जिले में जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला अर्थुंगल स्थित सेंट एंड्रयू बेसिलिका में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव को देखते हुए लिया है। जिला कलेक्टर के आदेश के बाद शराब की दुकानों, बीयर पार्लरों और बार पर ताले लटकेंगे।
जारी आदेश के अनुसार 19, 20, 27 और 28 जनवरी को अलाप्पुझा जिले में शराब नहीं मिलेगी। प्रशासन का कहना है कि उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं। उनकी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाई गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सेंट एंड्रयू बेसिलिका समुद्र के बेहद नजदीक स्थित है। ऐसे में शराब के नशे में लोगों के समुद्र में जाने और दुर्घटनाओं का शिकार होने की आशंका रहती है। इसी खतरे को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने चार दिनों तक शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।
इन दुकानों पर पड़ेगा ताला
Liquor Shops Closed For 4 Days कलेक्टर के आदेश के तहत चेरथला उत्पाद शुल्क क्षेत्र में आने वाली और गिरजाघर के दो किलोमीटर के दायरे में संचालित सभी ताड़ी की दुकानें, बीयर पार्लर और बार बंद रहेंगे। इनमें टीएस संख्या 68/2025-26 अरीपरम्बा, टीएस संख्या 71/2025-26 अर्थुंगल, टीएस संख्या 69/2025-26 तिरुविझा पदिनजर, टीएस संख्या 72/2025-26 चंपक्कड़, टीएस संख्या 74/2025-26 अजिरम थाई और एफएल-3 संख्या ए-47 चालियिल कैसल्स शामिल हैं।
BEVCO पर भी असर
जनवरी में ड्राई डे सहित कुल तीन दिन BEVCO की शराब दुकानें बंद रहेंगी, जबकि अगस्त में यह बंदी चार दिनों तक रहेगी। हालांकि यह आदेश सरकारी त्रिवेणी शराब दुकानों पर लागू नहीं होगा। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि यह फैसला पूरी तरह सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बावजूद इसके, जनवरी में अलाप्पुझा के शराब प्रेमियों को चार दिन सूखे में ही गुजारने होंगे।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Kanker Ghar Wapsi : धर्मांतरण के खिलाफ जारी मुहिम का बड़ा असर, इस गाँव के 200 लोगों ने ईसाई धर्म त्याग कर दोबारा अपनाया सनातन, हिंदू रीति-रिवाज से की घर वापसी
- Bhojpuri Actress Anjana Singh Death News: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की सड़क हादसे में मौत? सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही श्रद्धांजलि देने लगे लोग, ऐसे आया सच सामने
- Bareilly Namaz Controversy: खाली मकान में मुस्लिम समाज के दर्जन भर लोग मिलकर कर रहे थे ऐसा काम, भनक लगते ही पुलिस ने दी दबिश, वायरल हुआ 31 सेकंड का वीडियो
- Kishtwar Terrorist Encounter: कल ही सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमलों को लेकर जारी किया अलर्ट, आज इस इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, स्थिति गंभीर
- Shravan Das Maharaj Rape Case: मशहूर कथावाचक नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार, कहते थे- मेरे पास आओ तो कपड़े उतार ही दिया करो, दो बार कराया अबॉर्शन
- Rabia Kinnar Loot Morena: आधी रात फिल्मी तरीके से किन्नर के घर में घुसे नकाबपोश, फिर हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर किया ऐसा कांड

Facebook


