Today News And Live Updates 2nd August 2025: कोरबा जेल से फरार हुए 4 बंदी, 30 फीट ऊंची दीवार कूद कर भागे, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
Today News And Live Updates 2nd August 2025: कोरबा जेल से फरार हुए 4 बंदी, 30 फीट ऊंची दीवार कूद कर भागे, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
Live breaking news and updates today 2nd august 2025 || IBC24 News File
Live breaking news and updates today 2nd august 2025
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ज़िले से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पलारी ब्लॉक के लच्छनपुर मिडिल स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) के तौर पर जो खाना दिया गया, वो दरअसल एक कुत्ते का जूठा निकला! जी हां, आपको सुनकर जितना अजीब लग रहा है, उतनी ही गंभीर है ये घटना।
घटना के सामने आते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेबीज फैलने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने फौरन एक्शन लिया और 78 बच्चों को एंटी रेबीज का डोज लगवाया गया। बच्चों में दहशत और अभिभावकों में गुस्सा साफ नजर आया।
बिलासपुर: Live breaking news and updates today 2nd august 2025: धर्मांतरण और मानव तस्करी के शक दुर्ग जेल में बंद दोनों नन ने जुडी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ननों की जमानत अर्जी को NIA कोर्ट ने मंजूर कर दिया है। NIA कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जमानत देने का फैसला किया है।
बिलासपुर: दुर्ग से गिरफ्तार नन मामला, गिरफ्तार ननों को मिली जमानत#Chhattisgarh #NunArrest #HighCourt https://t.co/sO493BUj5l
— IBC24 News (@IBC24News) August 2, 2025
Live breaking news and updates today 2nd august 2025: वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की क़िस्त की राशि जारी कर दी है। संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुए एक समारोह में हिस्सा ले रहें पीएम मोदी ने बटन दबाकर किसानों के खातों में राशि का अंतरण किया।
Live breaking news and updates today 2nd august 2025: किसान सम्मान निधि का फायदा देश के 9.70 करोड़ किसानों को हासिल हो रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख किसानों को भी दो-दो हजार रुपये की क़िस्त हासिल हो गई है। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए पीएम मोदी ने 553 करोड़ रु जारी किये है।
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की।
सोर्स: डीडी pic.twitter.com/330ae4LPEl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
Live breaking news and updates today 2nd august 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 1-1हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है। प्रदेश की 69.19 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार की राशि जारी की गई है। इस तरह कुल 647.35 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की गई है।
Live breaking news and updates today 2nd august 2025: इसी तरह आज देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने वाली है। पीएम मोदी खुद आज वाराणसी से किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के 2000 रुपये डालेंगे।

Facebook



